दैनिक शहरनामा रिपोर्ट@denikshahrnama

———————————————-
उज्जैन की केंद्रीय जैल भैरवगढ़ में हुए 15 करोड़ के जीपीएफ घोटाले की आरोपी जेल सुप्रीडेंट उषा राज के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जेल में बंद मैडम के लॉकर से जहां चार करोड का 3.7 किलो सोना मिल चुका है, वहीं मैडम ने अपने काले धन से एक शानदार लग्जरी कार खरीदने की तैयारी कर ली थी। मैडम की यह कार थी लिमोजन प्लस व्हाइट कलर।

इसकी कीमत 44 लाख रुपए है। मैडम ने कार के लिए एडवांस एक लाख डिपॉजिट भी कर दिया।

मैडम कार जल्द लेना चाह रही थी, लेकिन थर्ड पार्टी के नाम पर बैंक लोन होने में देरी हो रही थी, क्योंकि एकदम कैश में कार खरीदते तो आयकर रिटर्न में दिख जाता, इसके चलते मामला उलझ जाता।

इसलिए दिखाने के लिए डाउनपेमेंट एक लाख किया औरअन्य के नाम से बैंक लोन के लिए प्रोसेस शुरू कर दी,जिसमें देरी हो रही थी, इसलिए कार नहीं उठा सकी। इसी बीच यह घोटाला सामने आ गया। और मैडम जेल चली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us